नोएडा, मई 13 -- नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) और एनईए ने पदाधिकारियों ने मंगलवार को सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र के आने से सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही उद्यमियों के साथ जल्द बैठक करने की मांग की। इस पर अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने जल्द सभी उद्यमियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर महासचिव वीके सेठ, राकेश कोहली, सुधीर श्रीवास्तव, राहुल नैय्यर और एचके गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वहीं, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि गु...