आरा, नवम्बर 13 -- आरा। मतगणना को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी राज की ओर से प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने, हर पल सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं। साथ ही तैनात जवानों के पास उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की गहन जांच की गयी, ताकि विपरीत स्थितियों से निपटा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...