बस्ती, मई 2 -- बस्ती। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा दी जा रही धमकी, आवास व काफिले पर हमला, उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओें को देखते हुये संविधान और लोकतंत्र की भावना के अनुरूप निर्णय लिया जाए। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के विरोध में खूब नारे लगे। ज्ञापन देने के बाद सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला लोकतंत्र और दलितों की अस्मिता पर हमला है। इससे प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, छिनैती की घटनाएं बढ़ रही ह...