रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। खनन धंधेबाजों के तिलिस्म को तोड़ पाना जिला प्रशासन और पुलिस के लिए लगातार बड़ी चुनौती बना हुआ है। खनन धंधेबाजों के रसूख के आगे सिस्टम बौना नजर आता है। पिछले एक दशक से यहां अवैध खनन ग्रामीणों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों के लिए नासूर बने हुए है। इसका ही परिणाम है कि आए दिन खनन धंधेबाज अधिकारियों को कुचलने की कोशिश करते है। गंज, स्वार, टांडा, शाहबाद के बाद एक बार फिर ऐसा ही मामला पटवाई क्षेत्र में भी हुआ। यहां भी पीटीओ की कार को रौंदने का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस ने इस प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन ,फिर भी सवाल उठता है कि इनके हौसले इतने बुलंद है कि यह काननू व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे है। यह हैं कुछ मामले केस-1 बिजारखाता स्वार में एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव और खनन निरीक...