मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार ने शुक्रवार की शाम कासिम बाजार थाना में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में सहायक कमांडेंट ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम के आग्रह पर रैफ जवानों को मुंगेर भेजा गया है। इनके लिए मुंगेर शहर नया है, ऐसे में रैफ जवान एरिया डोमिनेशन कर भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लेंगे। उन्होंने विधि व्यवस्था और दंगा नियंत्रण कार्य में शहरवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि कभी भी किसी के बहकावे में आकर ऐसा काम नहीं क...