संभल, अप्रैल 18 -- आजाद अधिकार सेना ने प्रदेश महासचिव खिजर गौस उर्फ गौस भैया के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को तहसील पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में हाल के दिनों में प्रदेश में घटित जघन्य घटनाओं का हवाला देते हुए कहा गया कि कासगंज में भाजपा नेता द्वारा रेप, फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रयागराज में दलित युवक को जिंदा जलाने, वाराणसी में रेप तथा राजनैतिक पीड़ित हरीश मिश्रा को जेल भेजे जाने जैसी घटनाएं इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आरोप लगाया गया कि इन सभी मामलों में उत्तर प्रदेश पुलिस दबंगों के पक्ष में खड़ी नजर आई। वहीं, आगरा में करणी सेना के कार्यक्रम के दौरान...