भदोही, जनवरी 1 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस लाइन में बुधवार को सौ चौकीदारों में कंबल, टार्च एवं कंबल का वितरण किया गया। जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने ग्राम प्रहरी का उत्साह बढ़ाया। पुलिस लाइन में ग्राम प्रहरी सम्मेलन एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ने कहा कि शांति व्यवस्था को कायम करने में चौकीदारों की भूमिका महती होती है। वे पुलिस विभाग की सबसे प्रथम कड़ी हैं। पुलिस विभाग से ग्राम प्रहरियों को जोडने एवं प्रोत्साहन को संवाद करने पर बल दिया। ग्रामीण क्षेत्र में घटित कोई भी छोटी से छोटी घटना की सूचना ग्राम प्रहरियों(चौकीदोरों) के माध्यम से जनपदीय पुलिस को तत्काल प्राप्त हो सके। ज...