कन्नौज, अगस्त 14 -- कन्नौज। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों और नारकोटिक्स नियंत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर अपराधों, महिला उत्पीड़न एवं बच्चों से संबंधित मामलों में सख्त पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में गंभीर अपराधों के 26 मामलों में सजा सुनाई गई, जिसमें पॉक्सो एक्ट के तहत निर्णीत 8 मामलों में 3 में दोषियों को सजा मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक पुराने मामलों को प्राथमिकता देकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने और आमजन में विधिक जागरूकता बढ़...