मैनपुरी, मई 3 -- एडीजी आगरा के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत आलीपुर खेड़ा में जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई। वंशीधर शारदा देवी इंटर कॉलेज में आयोजित पाठशाला में डीएम, एसपी ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभियान के बिंदुओं से अवगत कराया और कहा कि हर वर्ग के लिए कानून है। छात्र-छात्राएं हों या टीचर्स, सभी इन कानूनों को समझें और जरूरत पड़ने पर मदद हासिल करें। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान का चौथा चरण मैनपुरी में चल रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को 6 बिंदुओं पर जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं पर होने वाले अपराध, अपराधों को रोकने, समानता के अधिकार बताए जा रहे हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। अभियान से महिलाएं जागरूक हो रही हैं और वे झूठे म...