कौशाम्बी, अक्टूबर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शोषण के विरुद्ध पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर जानकारियां दी गईं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों, कानूनों में बाल अधिकारों और शोषण के विरुद्ध तमाम प्राविधान हैं। बाल अधिकारों के हनन व शोषण से बच्चों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचती है, जिससे उनका स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को पॉश एक्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। नायब तहसीलदार चायल सौरभ...