हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई। अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ताओं में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखकर विरोध जताया। कचहरी परिसर में जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। वहां पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। वापस आकर कलेक्ट्रेट परिसर में कानून मंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मंगलवार को स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कामकाज पूरी तरीके से ठप रखा। कचहरी परिसर के अंदर स्टांप वेंडर और फोटो स्टेट की दुकान भी बंद रखी। बड़ी संख्या में अधिवक्ता अधिवक्ता संघ परिसर में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में तब्दील होकर दीवानी कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं का लंबा काफिला शहर के सिनेमा...