संभल, जनवरी 14 -- संभल हिंसा मामले में अदालत द्वारा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने कहा कि न्यायालय का यह आदेश साफ संदेश देता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह अधिकारी हो या आम नागरिक। सांसद बर्क ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा कि संभल हिंसा के दौरान कुछ अधिकारियों ने कानून की सीमा लांघते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों पर बल प्रयोग किया गया और पुलिस कार्रवाई में संवैधानिक मर्यादाओं की अनदेखी हुई। सांसद ने कहा कि न्यायपालिका पर उनका विश्वास अटूट है और देर से ही सही, लेकिन न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने लिखा कि वे जुल्म के खिलाफ और हक की लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे। गौरतलब है कि यह टिप्प...