रुडकी, जनवरी 24 -- श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, शिक्षा की शक्ति और लोकतंत्र में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि रुड़की न्यायालय की सिविल जज (जुडिशियल मजिस्ट्रेट) उपाधि सिंघल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कानून आपको डराने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा देने के लिए है। जब आप शिक्षित होकर अपने अधिकारों और मतदान की शक्ति को समझती हैं, तभी आप एक सशक्त नागरिक बनती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...