आगरा, फरवरी 24 -- आगरा। कानून की कोर्ट में इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले सदर तहसील के अधिवक्ता प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से परेशान हैं। बारिश के मौसम में तहसील परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है। शौचालय और पेयजल जैसी प्राथमिक जनसुविधाओं के लिए सभी को शुल्क चुकाना पड़ता है। पक्के चैंबर बनवाने के लिए भी अधिवक्ताओं को लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। संवाद कार्यक्रम में सदर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दस्तावेज लेखकों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। बताया कि वह कई बार अपनी मांगों को लेकर डीएम, एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। समस्याओं का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है। सरकारी मशीनरी की लापरवाही सदर तहसील में आने वाले हजारों फरियादियों पर भारी पड़ रही है। इतना ही नहीं हालातों से सदर तहसील बार एस...