प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को झलवा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) के निर्माणाधीन कैंपस का निरीक्षण किया। वह इस विवि के जनरल काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। निरीक्षण के बाद उन्होंने जनरल काउंसिल के सदस्यों, शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने प्रयागराज की प्राचीन ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नगर गुरुकुल परंपरा से लेकर आधुनिक शिक्षण संस्थानों तक ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। आरपीएनएलयू इसी समृद्ध बौद्धिक विरासत का आधुनिक विस्तार है, जो भारतीय परंपराओं और आधुनिक विधि शिक्षा का संतुलित समन्वय प्रस्तुत करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय के निकट स्थित आरपीएनएलयू की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। लोकतंत्र की मजब...