रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल), रांची में बुधवार को टेली-मानस सेवाओं पर संवेदनशीलता, विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्देश्य कानून के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों, तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोकथाम के प्रति संवेदनशील बनाना था। मुख्य वक्तव्य डॉ अमन शाबा (परामर्शदाता मनोचिकित्सक, टेली-मानस) ने मानसिक स्वास्थ्य को समग्र कल्याण का अभिन्न हिस्सा मानने के महत्व पर बात की। उनके वक्तव्य में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित भ्रांतियां और तथ्य, विधिक समुदाय में तनाव और कलंक, कानून के छात्रों की सामना की जाने वाली सामान्य चुनौतियां व मौखिक और व्यवहारिक संकेतों के माध्यम से प्रारंभिक चेतावनी चिह्नों की पहचान, जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। निशी वर्षा केरकेट्टा ...