जहानाबाद, नवम्बर 7 -- मेहंदीया, एक संवाददाता प्रखंड के सरवरपुर ग्राम में शुक्रवार की शाम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का एक जन संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने एनडीए सरकर को वोट देकर विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि माले द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करने का काम किया गया है। खभैणी, सरवरपुर, सहित दर्जनों ग्रामों में निर्दोष यादवों की हत्या की गई है। ऐसी स्थिति के बाद भी अगर आप माले को वोट देते हैं तो एकबार फिर से हत्या एवं अपराध की ओर बिहार को ले जाने का काम होगा। इसीलिये हमें इस तरह की जघन्य हत्या को रोकने के लिए, सूशासन को बहाल रखने के लिए एनडीए को वोट करना होगा। नित्यनंद राय ने कहा की बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति, सभी धर्म, सभी पंथ को साथ लेकर चलती है। इसलिये अरवल विधान सभा से एनडीए प्रतयाशी मनोज कुमार को भारी से भारी ...