रामपुर, सितम्बर 27 -- रामपुर में थाना पुलिस पर आए दिन रूपए मांगने के आरोप लग रहे है। अब पटवाई के दो अलग-अलग लोगों ने रूपए मांगने केआरोप लगाए है। यह पहला मामला नहीं है,जब आरोप लगे है। इससे पहले भी रूपए लेकर गाड़ी छोड़ने के आरोपों की जांच चल रही है। वसूली के चक्कर में आए दिन पुलिस कर्मी खाकी के दामन पर सवाल खड़े करवा रहे है। जिले में रूपए लेकर गाड़ी छोड़ने के मामले की जांच टांडा और पटवाई पुलिस की पहले ही चल रही है। इसके साथ ही आए दिन रूपए मांगने की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक आती है। ऐसे में कानून के जानकारों का कहना है कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम कसने वाले पुलिसकर्मी ही यदि ऐसे हो जाएं, तो यह न केवल खाकी की गरिमा पर सवाल उठाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी टूटता है। कहा कि पीड़ित व्यक्ति बड़े ही भरोसे के साथ ही पुलिस के ...