मुंगेर, जुलाई 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में ख़ाजेचक, शेख टोला, तिलवरिया, भूसीचक बौखरा समेत अन्य मोहल्ले के लोगों ने मोहर्रम जुलूस निकाले जाने की बात कही। जबकि कुछ ने जुलूस नहीं निकालने की बात कही। इसपर हवेली खड़गपुर पुलिस ने कहा कि जिन मोहल्ले या ग्रामीण क्षेत्र से मोहर्रम का जुलूस नहीं निकला जाएगा उस मोहल्ले के लोग लिखित रूप से आवेदन देंगे और जिन मोहल्ले से जुलूस निकाला जाएगा उस अखाड़ा की ओर से 50 लोगों का आधार कार्ड जिनमें फोटो मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि एक दिन के उत्साह में नौजवान अपना जीवन बर्बाद नहीं करें। अपना कैरियर पर ध्यान दें। कानून ...