रांची, मई 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची में एलएलबी और एलएलएम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को विदाई समारोह हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने जीवन के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, जहां आप अपने करियर को आकार देंगे। कानून की पढ़ाई सिर्फ शिक्षा नहीं है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी साथ लाती है। मौके पर छात्रों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। इसमें मिस एनयूएसआरएल का खिताब इप्शिता सिन्हा व मिस्टर एनयूएसआरएल का खिताब अमन सिंह को मिला। मिस पॉप्युलर कात्यायनी व मिस्टर पॉप्युलर आर्यन राज, मिस फेयरवेल प्रियांजलि व मिस्टर फेयरवेल प्रियांशु बने। मौके पर विद्यार्थियों ने कई रचनात्मक प्रस्तुतियां भी दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...