नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Enforcement Directorate Legal Consultant Recruitment 2025 : कानून के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने देशभर के अपने अलग-अलग कार्यालयों के लिए कानूनी सलाहकार (Legal Consultant) के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती उन अधिवक्ताओं और कानून विशेषज्ञों के लिए सुनहरा अवसर मानी जा रही है, जो आपराधिक और वित्तीय कानून से जुड़े मामलों में अनुभव रखते हैं और केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान के साथ काम करना चाहते हैं।संविदा पर होगी नियुक्ति, अवधि बढ़ने की संभावना प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति संविदा आधार पर की जाएगी। शुरुआत में चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा। कार्य की आवश्...