मैनपुरी, नवम्बर 20 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के श्री आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज रठेरा में बुधवार को थाना पुलिस की ओर से मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि बेटियों को डरने की जरूरत नहीं है। बेटियां कानून की जानकारी हासिल कर जागरूक बनें। उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर महिला हेल्प लाइन नंबर पर जानकारी देने की सलाह दी। हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने बाल अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। सुरेश चंद्र ने बालविवाह, छेड़छाड़ आदि से संबंधित पुलिस कानून की जानकारी दी। टोल फ्री नंबर 1098, 1090, 181, 112, 1930 की जानकारी प्रदान की। छात्राओं को गुड टच ...