उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत अब सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है। शहर में कुछ युवा हाईवे पर खतरनाक स्टंट कर रील बना रहे हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है और आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाल ही में शुभम ऑटो वाले से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक-युवतियां चलते वाहनों के बीच, सड़क के बीचोंबीच या रोककर स्टंट कर रहे हैं। कई बार पूरी लेन रोक दी जाती है, जिससे लंबा जाम लग जाता है। स्थानीय लोग और यात्री इस पर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि तेज़ रफ्तार वाहनों के बीच थोड़ी सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जाम के कारण कई बार एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी प्...