इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- जसवंतनगर। भोगनीपुर गंग नहर के सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर किसानों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि 19 से 25 सितम्बर के बीच नहर कोठी, जसवंतनगर में विभाग के कर्मचारियों ने बाकायदा कुर्सी-मेज लगाकर किसानों से प्रति व्यक्ति 1000 से 2000 रुपये तक की रकम वसूली। कर्मचारियों ने मुकदमे का भय दिखाते हुए यह वसूली की। ग्राम सिरहौल, नगला छंद सहित कई गांवों के 150 से अधिक किसानों से यह राशि वसूली गई, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसान सुधीर, सियाराम, रविन्द्र कुमार, मटरू, राजू तोमर, कैलाश भदौरिया, दिनेश और मोनू आदि ने बताया कि पूरा मामला कागजी खानापूर्ति के माध्यम से किया गया है और इसकी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। किसानों का आरोप है क...