अररिया, फरवरी 25 -- सुरक्षा, नशा मुक्ति व क्राइम कंट्राल के प्रति ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक शराब व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में दी जा रही है जानकारी भरगामा, एक संवादाता। भरगामा पुलिस ने जागरूकता अभियान निकालकर आमजन को सुरक्षा, नशामुक्ति और अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत यह अभियान 22 फरवरी से जारी है। बताया गया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी। पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर मद्य निषेध, नशा मुक्ति, अपराध नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता और प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली ब्लॉक चौक, सुकेला मोड़, भरगामा और महथावा बाजार होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान आम...