रामपुर, दिसम्बर 18 -- मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। जिसमें सभी ने महिला सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी और सशक्त नारी -समृद्ध समाज जैसे नारे लगाते हुए सभी को अधिकार, कानून और सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को जंतु विज्ञान विभाग की ओर से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. जागृति मदान ढींगरा ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि मिशन शक्ति 5.0 महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वयं लाभान्वित हों तथा अन्य महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम की संयोजिका व नोडल अधिकारी प्रो. मीनाक्षी...