गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- सोहना,संवाददाता। खंड स्तर पर कानूनी शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में खंड के 64 राजकीय स्कूलों से आए लगभग 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश के कानूनों के प्रति सजग बनाना और उन्हें अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए 10 अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रस्ताव लेखन, स्लोगन, भाषण, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, और प्रश्नोत्तरी शामिल थीं। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को महिलाओं और युवतियों पर होने वाले अत्याचारों तथा मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले अपराधों के खिलाफ कानूनी मदद लेने की प्र...