नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पेंट मार्केट में दबदबे को लेकर एशियन पेंट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (बिरला पेंट्स की इकाई) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पेंट के मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के लिए बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति का कथित रूप से दुरुपयोग करने को एशियन पेंट्स के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। अब एशियन पेंट्स ने सीसीआई के आदेश की समीक्षा करने के साथ ही उचित कानूनी विकल्प पर विचार करने को कहा है। बता दें कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम ने पिछले साल फरवरी में 'बिड़ला ओपस पेंट्स' ब्रांड के तहत पेंट क्षेत्र में कदम रखा है।क्या कहा एशियन पेंट्स ने? एशियन पेंट्स ने कहा कि वह आरोपों की जांच में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ सहयोग करेगी। एशियन पेंट्स ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा- वह वर्तमान में आदेश की सम...