नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- CJI SuryaKant: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने नए वकीलों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कानूनी पेशे में उन्हीं लोगों को इनाम मिलता है, जो इसे सफलता का शॉर्टकट नहीं, बल्कि एक ऐसी कला मानते हैं, जिसे सावधानीपूर्वक सीखकर ईमानदारी के साथ अभ्यास करना होता है। उन्होंने कहा कि कानून कोई तेज दौड़ नहीं बल्कि एक लंबी और सोच-समझकर तय की जाने वाली यात्रा है। सोनीपत के डॉ. बी.आर. आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में नए वकीलों को संबोधित कर रहे सीजेआई ने उन्हें भविष्य को लेकर भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, "युवा वकील ऐसे समय में इस पेशे में प्रवेश कर रहे हैं, जब इसकी प्रासंगिकता पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन तकनीकी बदलाव, आर्थिक जटिलताओं, अधिकारों के बढ़ते विमर्श और कड़ी सार्वजन...