नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। राजस्थान की कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है। दरअसल, राजश्री कंपनी कई तरह के मसाले बनाती है और सलमान खान उसे इस वक्त प्रमोट कर रहे हैं। सामने आए एड में सलमान, राजश्री कंपनी की तरफ से ये दावा करते नजर आए हैं कि मसाले के दाने दाने में केसर है।'लोगों को भ्रमित किया जा रहा है' ऐसे में शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता इंदर मोहन सिंह हनी ने आरोप लगाया है कि ये दावा सही नहीं हो सकता है। एक किलो केसर लगभग 4 लाख रुपये का मिलता है है, जबकि यह पान मसाला केवल 5 रुपये के आसपास मिलता है। मतलब लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।क्या बोले शिकायतकर्ता? शिकायतकर्ता ने कहा, "सलमान खान बहुत लोगों के रोल मॉडल हैं। हम...