पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे उपस्थित हुए। बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बार (अधिवक्ता) और बेंच (न्यायाधीश) के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बैठक की शुरुआत में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों का बारी-बारी से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान गरिमापूर्ण माहौल में बार और बेंच के बीच विभिन्न न्यायिक और प्रशासनिक मुद्दों पर औपचारिक चर्चा की गई, ताकि वादकारियों को सुलभ और त्वरित न्याय मिल सके। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने युवा...