छपरा, नवम्बर 22 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां सारण में तेज हो गई हैं। इस साल की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल छपरा व्यवहार न्यायालय में बल्कि अनुमंडलीय न्यायालय सोनपुर में भी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण द्वारा किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकार के अध्यक्ष पुनीत कुमार गर्ग के निर्देश पर बैठकों का दौर शुरू है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।जिला जज ने सभी अधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने विभागों से अधिकतम मामलों की सूची तैयार करें ताकि लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निष्पादन किया जा...