सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। संकल्प हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेन के अंतर्गत विधिक साक्षरता विषय पर सोमवार को करमा ब्लाक के सेंट जेआरएफ पब्लिक स्कूल विद्यालय मधुपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। मिशन कार्डिनेटर नीतू यति ने लोगों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिया, जिससे वह अपने जीवन को प्रभावी ढंग से जीने और अन्य से लड़ने में सक्षम हो सके। कानूनी साक्षरता शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन और जनसंचार माध्यमों का उपयोग करके समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी ज्ञान दिया जाता है। लोगों को कानून से जुड़े मुद्दों के बारे में सशक्त बनाना है, ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और उनका उपयोग कर सकें। जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा ने कहा कि समाज के गरीब और वंचित व...