सुल्तानपुर, जून 4 -- सुलतानपुर,संवाददाता सदर तहसील क्षेत्र के अहिमाने में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत आईपी सिंह इन दिनों विवादों से घिर हुए हैं। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। आईपी सिंह की लेखपाल से प्रमोशन होने के बाद नई तैनाती बल्दीराय तहसील में मिली। कुछ दिनों तक सेवाएं देने के बाद फिर से सदर तहसील के ब्लॉक दूबेपुर के अहिमाने ग्राम पंचायत में कानूनगो बन गए। कांग्रेस नेता शरद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी सुमन श्रीवास्तव व एक अन्य मिहला आशा सोनी के नाम संयुक्त गाटा संख्या दर्ज है। पूर्व लेखपाल ने दाखिल खारिज कर दिया है। वर्तमान कानूनगो आईपी सिंह मोबाइल पर फोन करके उनकी पत्नी को हस्ताक्षर करने के लिए बुलाते हैं। यह नह...