औरैया, दिसम्बर 19 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव वंशी में राजस्व विभाग की टीम को मकान में बंधक बना लिया गया। कई घंटे तक वह बंधक बने रहे। उपजिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत की जांच के लिए गई राजस्व टीम गई थी। कानूनगो स्वदेश श्रीवास्तव ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शिकायतकर्ता अरविंद कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी वंशी के प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी के आदेश से शुक्रवार को वह क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार और सत्येंद्र कुमार के साथ गांव वंशी जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान गांव के ही नेकराम, ओमप्रकाश, अखिलेश सहित अन्य अज्ञात लोग और महिलाओं ने राजस्व टीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विपक्षीगण लाठी-डंडे लेकर आ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए राजस्व टीम को अपने मकान में जबरन बंधक बना लिया। इस दौरान सरकारी अभि...