कौशाम्बी, जून 23 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को एनआईसी सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कानूनगो के पास लम्बित सभी पत्रावलियों का निस्तारण यथा शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने राजस्व वसूली प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर वसूली करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलों के कानूगों के पास लम्बित पत्रावलियों को निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में निर्विवादित वरासत की पत्रावलियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने स्तर की लम्बित पत्रावलियों को निस्तारित करें। मत्स्य पालन, तालाबों केपट्टों के विज्ञापन कराय...