मेरठ, नवम्बर 22 -- सरधना। पाली निवासी एक किसान ने कानूनगो पर सरकारी नाली खुलवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उसने शुक्रवार को कमिश्नर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। किसान मिंटू कुमार ने कमिश्नर को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उसने बीती तीन नवंबर को तहसील दिवस में नाली खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। 10 नवंबर को लेखपाल और कानूनगो जांच के लिए गांव पहुंचे थे। आरोप है कि लेखपाल ने नाली खोलने की सहमति जताई, लेकिन इसके लिए उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। आरोप है कि कानूनगो ने यह नाली खुलवाने और तहसील दिवस के खर्च का पैसा बताया। उसने विरोध जताते हुए रिश्वत देने से इंकार किया, तो कानूनगो ने नाली न खुलने देने की धमकी दी। कमिश्नर ने मामले में एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...