चक्रधरपुर, जनवरी 2 -- चक्रधरपुर। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 कानी हाउस में कंबल का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धा-विधवा, दिव्यांग एवं असहाय लोगों के बीच 150 कंबल का वितरण किया गया। इस क्रम में नगर परिषद चुनाव को देखते हुए वार्ड संख्या 15 कानी हाउस को महिला सामान्य किया गया है। निवर्तमान वार्ड पार्षद सह समाजसेवी लालजी प्रसाद ने अपनी धर्मपत्नी समाजसेवी रामनवमी प्रसाद को चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़ा करने का प्रस्ताव दिया। इसमें सुनीता देवी, सविता दास समेत वार्ड वासियों ने समर्थन किया। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...