बांका, जुलाई 22 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत राता पंचायत के शहरोई नदी पर 7 करोड़ की राशि से बन रहे कानीमोह सिंचाई बियर के जीर्णोद्धार कार्य में क्षेत्रीय किसानों ने भारी अनियमितता तथा संवेदक पर मनमानी का आरोप लगाया है। जिसके खिलाफ किसानों ने सोमवार की दोपहर सिंचाई बियर पर प्रदर्शन करते हुए सक्षम पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक से किसानों के हित में कार्य कराने की मांग की है। कानीमोह, खड़ौआ, नरौन, धुसरी, घुठियारा, धनकुड़िया, कनौदी राता आदि के किसानों सुभाष सिंह, अजीत सिंह, अरविंद यादव, रणधीर यादव, परमानंद राय, जयप्रकाश मंडल, लखनलाल यादव, महेंद्र दास, कैलाश सिंह, रासबिहारी सिंह, पंकज सिंह, श्रवण सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बियर का छिटका लेवल नहर कैनाल लेवल से काफी नीचे कर दिया गया है। बिय...