हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। सदर प्रखण्ड के कानीमुण्डवार में आयोजित पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन गुरुवार की देर संध्या भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवमंदिर में पूजा- अर्चना एवं मंच पर ज्योत जलाकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महायज्ञ समिति द्वारा जागरण के कलाकारों को चुनरी ओढाकर एवं प्रमुख लोगों को अंगवस्त्र के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का काफी हुजूम उमड़ा। रामगढ़ जिले के राज जागरण ग्रुप के चर्चित गायिका अनुप्रिया एवं डोली सिंह ने भक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध किया। एक से बढकर एक भक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। गीत- संगीत की प्रस्तुति से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने शिव पार्वती एवं माता रानी की भक्ति गीत-संगीत के माध्यम से सम...