देवरिया, जुलाई 14 -- महदहा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महज सिर्फ शक के आधार पर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकरवा बहोरदास निवासी निर्मला देवी पत्नी दूधनाथ शनिवार को अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठ कर आपस में बात कर रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रह रहे परिवार के लोगों को शक जाहिर हुआ कि वे हमारी बात कर रहे है। इसी बात को लेकर पड़ोसी बिना पूछे निर्मला देवी और उनके पति से गाली-गलौज करने लगे। शोर शराबा सुनकर निर्मला देवी के परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए। जहां पड़ोसी लोगों ने निर्मला देवी और उनके पति व अन्य परिवार के सदस्यों को जमकर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। आस पड़ोस के अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कर...