हापुड़, जुलाई 6 -- क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश और ओलम्पिक संघ उत्तर प्रदेश के सयुंक्त तत्वावधान में 12 जुलाई से 21 जुलाई तक होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए डॉ.विकास अग्रवाल प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती एवं क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, रजत आदित्य दीक्षित पूर्वी क्षेत्र संयोजक क्रीड़ा भारती के साथ मुख्यमंत्री से भेंट की गई। जनपद के निवासी डॉ.विकास अग्रवाल प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रहने की स्वीकृति दी है। इस घोषणा से पूरे आयोजन को नई ऊर्जा एवं प्रोत्साहन मिला है। कानपुर में होने वाले उक्त आयोजन में लगभग दस...