कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ने कानपुर होकर चलने वाली छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। उत्तर रेलवे ने मरम्मत के काम की वजह से यह निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 31 मार्च 2026 तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 30 मार्च, 22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 31 मार्च, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज एक अप्रैल 2026 तक, 22705 तिरुपति-जम्मू तवी 31 मार्च और 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 03 अप्रैल 2026 तक निरस्त रहेगी। 20433 सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो कटरा 31 मार्च तक सिर्फ अंबाला कैंट तक और 20434 श्रीमाता वैष्णो कटरा -सूबेदारगंज एक अप्रैल 2026 तक अंबाला कैंट तक ही चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...