कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-17 कार्पोरेट कप के सेमीफाइनल मैच में शाइनिंग स्टार ने कानपुर हीरोज को छह विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही शाइनिंग स्टार की टीम फाइनल में पहुंच गई है। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर हीरोज ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाए। टीम की ओर से हिमांशु ने 30 रन व अमित ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में उपेंद्र ने तीन, रोहित व मनिंदर सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी शाइनिंग स्टार ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से रोहित कुमार ने 68 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में राहुल, आरके बाजपेई, आलोक व सोनू को एक-एक सफलता मिली। रोहित कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...