कानपुर, अक्टूबर 27 -- यूनाइटेड चैम्पियंस लीग के चार मुकाबलों में कानपुर हीरोज, टी केयर टाइटंस, माइटी मेवरिक्स और ऑरेंज आर्मी ने जीत दर्ज की। राम लखन भट्ट मैदान में पहले मैच में कानपुर हीरोज ने दीपक कुमार के नाबाद 52 रनों की मदद से 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाने के बाद रेंजर्स यूसीएल को 25.2 ओवर में 134 रनों पर ढेर करते हुए 58 रनों से जीत दर्ज की। रेंजर्स से पुलकित त्रिपाठी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए विजयी टीम से दीपक कुमार ने तीन, अभिषेक मिश्रा और संदीप खन्ना ने दो-दो विकेट लिए। लॉर्ड्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में टी केयर टाइटंस ने पहले खेलकर 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए। टीम से क्राइल क्लार्क और अक्षय ने 39-39, आकाश शर्मा ने 34 रन बनाए। सुविधा ट्रेवल्स से रिषभ राय खरे ने चार और मोहित सावलानी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछ...