प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार को एक लड़की और पांच नाबालिग लड़के मिले। जीआरपी ने महिला टीम के साथ पूछताछ की तो पता चला कि सभी लड़के और लड़की कानपुर व उन्नाव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी घर से भाग कर ट्रेन पर चढ़ गए। पूछताछ के बाद सभी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि इन बच्चों की उम्र 10 से 16 साल है। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने में लगी है। घरवालों के आने के बाद सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बच्चों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...