झांसी, मई 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर से ही 47,600 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें कानपुर की 9 परियोजना के अलावा ग्रेटर नोएडा की तीन परियोजना, खुर्जा सुपर क्रिटिकल शर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट, ओबरा थर्मल पावर प्लांट की दो यूनिट और जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर करीब 30 जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। जनसभा स्थल का पंडाल बन गया है और मंच सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में जनसभा करेंगे। यहां से मोदी अब कुल 17 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अभी तक पीएम मोदी को ...