कौशाम्बी, मई 5 -- कानपुर से दवा लोडकर प्रयागराज जा रहा डीसीएम रविवार की देर रात सैनी कोतवाली के कनवार मोड़ के सामने हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम का चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने डीसीएम को हाईवे से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के रॉरी निवासी 26 वर्षीय रामकरन यादव पुत्र जय सिंह यादव डीसीएम में खलासी था। रात में जिस समय हादसा हुआ रामकरन सो रहा था। जबकि चालक डीसीएम को लेकर तेज रफ्तार में प्रयागराज की ओर जा रहा था। जैसे ही डीसीएम कनवार मोड़ के समीप पहुंचा। अचानक वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डीसीएम के नीचे दबकर रामकरन यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया। कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभाव...