कानपुर, नवम्बर 6 -- स्थानीय रेलवे स्टेशन व मंडी क्रासिंग के बीच कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पर खंभा नंबर-288/27 पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अमलिया गांव निवासी उपेन्द्र यादव का इक्कीस वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह देर शाम पुखरायां व मंडी क्रासिंग के बीच में खंभा नंबर-288/27 कानपुर से झांसी की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गेट मैन संजय ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। जानकारी मिलने पर आरपीएफ के सतेंद्र ने मौके पर पहुंच कर शव के शिनाख्त कराने की कोशिश की, जिस पर मृतक के बुआ के पुत्र रोहित यादव ने अपने भाई के रूप में की। आरपीएफ ने शव को सीएचसी भिजवाया, यहां मौके पर पहुंचे जीआरपी के दरोगा रवी कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों को जानकारी होने पर मृतक युवक की मां कांती देवी, बड़ा भाई ...