कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर प्रीत की महफिल संस्था के सहयोग से काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें शहर सहित बाहर से आए युवा कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। कवयित्री अंकिता श्रीवास्तव ने चाह है विधाता के आगे नतमस्तक हो जाने की से खूब सराहना बटोरी। उन्नाव से आए कवि नरेंद्र कुमार ओसियां की पंक्तियां जो बेईमानी की है वो दौलत चली जाएगी। कवयित्री ऋचा तिवारी प्रीत ने बच्चों को बालों से बचाने के खातिर मां जो माथे पे लगाए वो विभूति प्रेम है का भावपूर्ण पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...